उदित वाणी, नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार की प्रार्थना सभा रविवार को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित की गई. अभिनेता का निधन शुक्रवार की सुबह हुआ था, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार, 5 अप्रैल को पवन हंस श्मशान घाट में संपन्न हुआ.
नम आंखों से पहुंचे सितारे
मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड से जुड़े कई नामी चेहरे प्रार्थना सभा में पहुंचे. अभिनेता की पत्नी शशि कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहीं. वे भावुक अवस्था में नजर आईं, जिनकी आंखों में पति के जाने का गहन दुःख साफ झलक रहा था.
सितारों की मौन श्रद्धांजलि
मनोज कुमार की स्मृति में आयोजित इस प्रार्थना सभा में अभिनेता विंदु दारा सिंह पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उनके अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. दोनों कलाकारों ने मनोज कुमार के योगदान को याद करते हुए उन्हें ‘सदियों तक याद किए जाने वाला अभिनेता’ बताया.
सिनेमाई सफर जिसने देशभक्ति को परदे पर उतारा
मनोज कुमार ने अपने करियर में उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति, शहीद, जैसी कालजयी फिल्मों के माध्यम से भारतीयता और देशभक्ति को परदे पर जीवंत किया. उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि फिल्मों का लेखन, निर्देशन और निर्माण कर हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।