उदित वाणी, मुंबई: कल जयपुर में आयोजित हुए आईफा 2025 में बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे. इस इवेंट में करीना कपूर, शाहिद कपूर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन और करण जौहर जैसे कई सितारे मौजूद थे. इस बीच एक बेहद दिलचस्प और भावुक पल देखने को मिला, जब करीना कपूर ने शाहिद कपूर को मंच पर गले लगा लिया. दोनों ने आपस में ढेर सारी बातें की और एक साथ पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज तेजी से वायरल हो गए.
एक्स कपल की दोस्ती और आईफा का पल
हालांकि पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करीना कपूर ने शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे बढ़ गई थीं, लेकिन अब आईफा में करीना ने शाहिद को मंच पर देखकर न केवल गले लगाया, बल्कि उनके साथ बातचीत भी की. इस दौरान करण जौहर, बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन भी मंच पर मौजूद थे.
करीना का स्टाइलिश अवतार और शाहिद का स्मार्ट लुक
करीना कपूर इस इवेंट में न्यूज़पेपर प्रिंटेड कॉर्सेट में बेहद स्टाइलिश दिखीं. ब्लैक बूट्स के साथ उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था. उनके खुले बाल और सजीव चेहरा इवेंट के आकर्षण का केंद्र बन गए. वहीं शाहिद कपूर भी ऑफ व्हाइट ब्लेजर और पैंट में हैंडसम नजर आ रहे थे. उन्होंने ब्राउन फॉर्मल शूज़ के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
करीना और शाहिद का ब्रेकअप और उनके पुराने रिश्ते
करीना कपूर और शाहिद कपूर का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक माना जाता था. दोनों के बीच कई सालों की डेटिंग के बाद 2007 में ब्रेकअप हो गया था. इस दौरान दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘जब वी मेट’ सबसे ज्यादा चर्चित रही. इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।