उदित वाणी, गुजरात: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा रविवार को द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ संपन्न हुई. यह यात्रा उन्होंने अपने 30वें जन्मदिवस पर भगवान द्वारकाधीश को समर्पित करते हुए की. यात्रा के अंतिम दिन उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी उनके साथ उपस्थित रहीं.अनंत की यह धार्मिक यात्रा 29 मार्च को जामनगर से आरंभ हुई थी.
श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत यात्रा
अनंत अंबानी ने इस पदयात्रा को अपनी निजी और आध्यात्मिक यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और ईश्वर के आशीर्वाद से परिपूर्ण रही. द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,
“यह मेरी अपनी धार्मिक यात्रा थी. मैंने भगवान के नाम से इसे शुरू किया और भगवान के नाम पर ही इसे पूर्ण किया. भगवान द्वारकाधीश की मुझ पर विशेष कृपा रही है. इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं.”
परिवार से मिला संबल
अनंत ने कहा,
“आज मेरी माता और पत्नी मेरे साथ हैं. मेरे पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और इस यात्रा के लिए भी उन्होंने मुझे शक्ति दी. मैं अपनी दादी, नानी और सास-ससुर का भी आभार व्यक्त करता हूं.”
“यह मेरे लिए गौरव का क्षण है” – नीता अंबानी
नीता अंबानी ने इस अवसर को एक मां के लिए गौरवपूर्ण बताया. उन्होंने कहा,
“अपने सबसे छोटे बेटे को द्वारकाधीश के इस पावन स्थल तक पदयात्रा करते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात है. पिछले 10 दिनों से अनंत के साथ चल रहे सभी युवाओं ने हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार किया है. मैं भगवान द्वारकाधीश से प्रार्थना करती हूं कि वे अनंत को सदैव शक्ति प्रदान करें.”
“हम गर्वित हैं” – राधिका मर्चेंट
अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा,
“अनंत की इच्छा थी कि वे विवाह के बाद पदयात्रा करें और आज उनके जन्मदिन के दिन यह यात्रा पूर्ण हुई. हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं. मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया.”
मुर्गियों को बचाने का भावुक क्षण
पदयात्रा के दौरान अनंत ने एक ट्रक को रुकवाया जिसमें लगभग 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. उन्होंने दोगुनी कीमत चुकाकर सभी मुर्गियों को आज़ाद कराया. वह इन मुर्गियों को हाथ में लेकर चलते भी देखे गए, जो इस यात्रा की करुणा का प्रतीक बन गया.
वन्यजीव संरक्षण की दिशा में वनतारा
अनंत अंबानी का वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा हाल ही में काफी चर्चा में रहा है. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस केंद्र में 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक संकटग्रस्त जानवरों की देखरेख की जाती है. वनतारा को प्राणी मित्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।