उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने हेलिक्स इंन्फोटेक के सहयोग से किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफटवेयर इंजीनियर प्रतीक तिवारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ. विक्रम शर्मा ने किया. छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रतीक तिवारी ने नई तकनीकों के बारे में बताया. उन्होंने वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, टेस्टिंग एवं ऑटोमेशन, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के प्रयोग एवं उनके उपयोगिताओं के बारे में बताया.
इसी क्रम में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के हेड डॉ विक्रम शर्मा ने छात्रों को कहा कि आज के समय में इन नई तकनीकों की जानकारी रखना अति आवश्यक हैं क्योंकि इनकी जानकारी की कमी के कारण ही कंपनियाँ छात्रों को अपने यहाँ नौकरी नहीं देती हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रो० दीपक तिवारी ने किया एवं प्रो प्रांशु सिन्हा, प्रो आकांक्षा धनजाल, प्रो कुणाल सरकार, प्रो मोनी मंडल एवं प्रो डॉ. सुभाष अधिकारी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेखा तिवारी ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।