उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग की ओर से गुरुवार को मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग एंड मैनेजमेंट इंटेलिजेंस (आईसीएमएमएमआई 2025) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में दुनिया भर के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाया गया.
समारोह की शुरुआत उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. राज बल्लभ द्वारा स्वागत भाषण के साथ की गई. उन्होंने सम्मेलन में शामिल प्रो. डीके सिंह (कुलपति, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी), जीवराज सिंह संधू (महाप्रबंधक ईआरसीजे-सीजे इंजीनियर, टाटा मोटर्स) और प्रो. चित्तरंजन साहा (यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड, यूएसए) का अभिनंदन किया.
अपने संबोधन में प्रो. राज बल्लभ ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सतत विनिर्माण और औद्योगिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सम्मेलन में 91 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 78 पत्रों को 7 ट्रैक्स में प्रस्तुति के लिए चुना गया.
सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं को प्रस्तुत करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख वक्ताओं को शामिल किया गया है, जिनमें डॉ सख्ती नागराज टी (आईआईएम जम्मू), प्रोफेसर चित्तरंजन साहा (यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड, यूएसए), प्रोफेसर मेघनशु वशिष्ठ (आईआईटी बीएचयू), प्रोफेसर के. मथियाज़गन (थियागराजार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), और डॉ पंकज कुमार (यूनिवर्सिटी ऑफ मेम्फिस, यूएसए) शामिल हैं. ये वक्ता अर्गोनॉमिक्स, डिजाइन, मैटेरियल कैरेक्टराइजेशन, ब्लॉकचेन-आधारित सर्कुलर इकोनॉमी अप्रोच और स्टैटिक डिजाइन परफॉर्मेंस ऑफ स्टील्स जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.
सम्मेलन में विभिन्न संस्थानों के कुल 152 प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जो आधुनिक विनिर्माण और प्रबंधन बुद्धिमत्ता में नवीनतम नवाचारों और रुझानों पर चर्चा और प्रस्तुतियों में शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।