उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के सिंडिकेट सदस्य एवं राज्यपाल प्रतिनिधि डॉ रंजीत प्रसाद से गुरुवार को बीएड के शिक्षकों ने मुलाकात की. शिक्षकों ने सेवा नवीनीकरण नहीं होने का मामला उनके समक्ष रखा और अपने भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की. गौरतलब हो कि अबतक अनुबंध पर रखे गए बीएड शिक्षकों का निबंध रिन्यूअल नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों को नियमित मानदेय नहीं मिल पा रहा है.
ग्रेजुएट कॉलेज बीएड विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रंजीत प्रसाद के आवास पर जाकर उनसे मिला. उन्हें बताया कि विगत 6 महीना से उनका अनुबंध बिस्तर नहीं हुआ है. इसके लिए उनसे अनुरोध किया कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय एवं राजभवन से हस्तक्षेप कराकर अनुबंध विस्तार करने की प्रक्रिया पूरी की जाए. साथ ही अन्य विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षकों की जो वेतन मिल रहा है वह कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में मिले. शिक्षकों ने कहा कि 6 महीना से बीएड विभाग के शिक्षक मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हैं. जल्द यह कदम नहीं उठाया गया तो शिक्षकों की गरिमा धूमिल हो जाएगी.
सिंडिकेट सदस्य डॉ रंजीत प्रसाद ने सारी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर नियम संगत निर्णय लेने के लिए कुलपति को कहेंगे. प्रतिनिधिमंडल में डॉ विशेश्वर यादव, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ श्वेता बागडे, प्रो दीपिका कुजूर, डॉ जया शर्मा, डॉ रानी सिंह, प्रो प्रेमलता पुष्प, प्रो इदू सिंहां के अलावा अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।