शहर के लगभग 200 स्टूडेन्ट्स को मिला जेईई एडवांस का टिकट
उदित वाणी, जमशेदपुर : जेईई मेन के सेसन टू के रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने शुक्रवार को देर रात जेईई मेन के उम्मीदवारों के रैंक भी जारी कर दिए. इस बार भी लौहनगरी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से प्रेरणा क्लासेस और नारायणा के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है. प्रेरणा क्लासेस ने अपनी श्रेष्ठता को एक बार फिर साबित किया है. इस संस्थान के आर्यन मिश्रा ने ऑल इंडिया 40 वां रैंक लाकर झारखंड टॉपर बने हैं. आर्यन डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के छात्र हैं. जेईई मेन के आधार पर शहर के लगभग 200 विद्यार्थियों को जेईई एडवांस का टिकट मिला है. प्रेरणा क्लासेस के निदेशक केके मिश्रा ने बताया कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल से काफी बेहतर रहा है. इस बार संस्थान के 91 विद्यार्थियों ने जेईई एड़वांस क्वालिफाई किया है. यही नहीं टॉप टेन टॉपरों में भी हमारे स्टूडेन्ट्स ने धमाल मचाया है. नारायणा साकची के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जमशेदपुर के साथ ही ऑल इंडिया लेवल पर नारायणा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. देश में पहले स्थान पर नारायणा का छात्र रहा है. जहां तक जमशेदपुर सेंटर की बात है तो वहां का रिजल्ट भी इस साल बेहतर रहा है. संस्थान के छात्र उज्ज्वल आदित्य ने 390 रैंक लाया है. यही नहीं दर्जन भर से ज्यादा विद्यार्थियों ने टॉप-5000 के अंदर रैंक लाया है. उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेन्ट्स मई माह में जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. जेईई एडवांस में सफल रहने वाले स्टूडेन्ट्स का दाखिला देश भर के आईआईटीज में होता है, जबकि जेईई मेन के रैंक के आधार पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी सरीखे संस्थानों में होता है.
जानिए शहर के टॉप टेन के बारे में
नाम रैंक
1. आर्यन मिश्रा 40
2. उज्ज्वल आदित्य 390
3. ध्रुव प्रकाश 489
4. अभिनव क्षितिज 557
5. रूशिल कुमार 748
6. ध्रुव बदोदरिया 951
7. कुलदीप सेन 1280
8. देवद्रिता पाल 1951
9. अश्विनी कुमार 2491
10. वेदांत सारस्वत 2616
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।