रंगदारी मांगने और बाइक चोरी के आरोप में मर्दाना गैंग के सलमान संग और दो को पुलिस ने भेजा जेल
उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के प्रसिद्ध मर्दाना गैंग चलाने वाले सलमान पर एक बार फिर रंगदारी मांगने और बाइक चोरी करने का आरोप लगा है. मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के टीएमएच पार्किंग के पास का है. इस मामले में सौरभ झा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने सौरभ के बयान पर सलमान, मो. नियाजुद्दीन, मो सफीक खान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सौरभ ने आरोप लगाया है कि सलमान द्वारा टीएमएच के बाहर पार्किंग को लेकर रंगदारी मांगी गई वहीं दो बाइक भी चोरी कर ली गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मो नियाजुद्दीन और मो सफीक को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि मामले में सलमान फरार चल रहा है. बता दे कि सलमान पूर्व में भी बिष्टुपुर के धातकिडीह में फायरिंग करने के मामलों के अलावा कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
चाचा के पत्नी और 5 साल के बेटे को ले भागा भतीजा
गोविंदपुर निवासी सुशील कुमार की पत्नी और पांच साल के बच्चे को उन्हीं के गांव का मुंहबोला भतीजा आलोक राज अपने साथ लेकर भाग गया. पहले तो सुशील को लगा कि उनकी पत्नी नाराज होकर कहीं चली गई है जिसके बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. बाद में जाकर पत्नी ने खुद फोन पर सुशील को बताया कि वह अब आलोक के साथ रहना चाहती है. पत्नी की जानकारी मिलने पर सुशील ने गोविंदपुर थाना में आलोक राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा निवासी सुशील कुमार शहर से बाहर रहकर ही काम करता है. बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र निवासी आलोक राज सुशील को चाचा कहकर बुलाता था. सुशील ने ही उसे गांव से शहर में लाकर काम दिलवाया था. यहां वह बीते एक साल से सुशील के ही पड़ोस में रहकर मजदूरी करता था. इसी बीच सुशील की पत्नी आलोक पर लट्टू हो गई. एक माह पहले सुशील काम कर शहर लौटा था. दो दिन साथ रहने के बाद पत्नी बच्चे समेत गायब हो गई थी. बाद में पत्नी ने खुद फोन कर आलोक के साथ रहने की बात बताई. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
9 महीने से फरफ गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उलीडीह पुलिस ने शुक्रवार को 9 माह से फरार गांजा तस्करी के मामले के आरोपी मो. आरिफ को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसे मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मुहल्ला से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में 10 अक्तूबर 2021 को उलीडीह थाने में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. मामले में इसके पहले भी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. मो. आरिफ इस मामले में अप्राथमिक आरोपी था. जांच के बाद पुलिस ने इसका नाम शामिल किया था. उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ का कहना है कि मो. आरिफ के खिलाफ उलीडीह थाने में गांजा तस्करी के अलावा मारपीट करने का भी कई मामला पहले से ही दर्ज है.
अनियंत्रित ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दोनो की हालत नाजुक
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 में शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार आटो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार मानगो थाने की तरफ से 15 नंबर रोड होते हुए सहारा सिटी की तरफ जा रहा था. जबकि ऑटो चेपापुल की तरफ से मानगो थाने की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था. स्कूटी सवार जब सड़क पार कर रहा था तभी ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. ऑटो स्कूटी को घसीटता हुआ काफी देर दूर तक चला गया. घटनास्थल पर लोग जुटे। चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. इस घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगो ने स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मानगो में बड़ा हनुमान मंदिर से निकली रथ के अनियंत्रित होने से दो महिलाओं के पैर टूटे
मानगो थाना छेत्र के बड़ा हनुमान मंदिर के पास से रथ यात्रा निकाली गई थी. रथ यात्रा के दौरान उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 1 के समीप रथ के रस्सी को खींचने के दौरान रथ का संतुलन बिगड़ गया और रथ का चक्का दो महिला अमृता प्रमाणिक और कल्पना प्रमाणिक के ऊपर चढ़ गया. इससे महिलाओं का पैर टूट गया. महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
तीन महीने बाद कैमरा की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो कैमरा बरामद
तीन महीने बाद कैमरा की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो कैमरा बरामद
गोलमुरी फायरिंग मामले में 3 पर एफआईआर दर्ज
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।