उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत आशियाना मोड़ के पास संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस को देखकर भागते हुए देखा. पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक देशी कट्टा, दो 8 एमएम के कारतूस, एक मोटरसाइकिल (संख्या- जेएच05सीजेड/5967) और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा (शांति नगर, बारीगोड़ा निवासी) के रूप में हुई. यह घटना 24 दिसंबर की शाम 7:10 बजे के आसपास घटित हुई.
गिरफ्तारी की प्रक्रिया और मामला
इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-459/24 दिनांक 24.12.2024, धारा-25(1-बी)ए/26/35/आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की पूछताछ में प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा ने खुलासा किया कि एक साल पहले, सालडीह बस्ती, आदित्यपुर निवासी सुभाष मुंडा ने उसे उक्त देशी कट्टा और कारतूस देने के लिए कहा था. इसके अलावा, सुभाष ने उसे एक व्यक्ति पर गोली चलाने के लिए भी कहा था, और इसके बदले में 50 हजार रुपये का वादा किया था.
सुभाष प्रमाणिक की गिरफ्तारी
प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा ने बताया कि सुभाष प्रमाणिक के बुलावे पर वह वहां जा रहा था, तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद, पुलिस ने प्रताप कुमार मुंडा के बयान के आधार पर सुभाष प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया.
अनुसंधान जारी
पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।