उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिलाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत से जुड़ी एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा किया. अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत विद्यालयों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए प्रस्तुत किए गए जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में यह मामला उजागर हुआ. जांच का नेतृत्व एसडीओ घाटशिला ने किया. जनवरी 2023 से अब तक जारी 4567 जन्म प्रमाण पत्रों में से 4281 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.
व्यापक स्तर पर दस्तावेज़ दुरुपयोग की आशंका
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग स्कूलों में नामांकन, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाने के लिए किए जाने की आशंका है. सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को सूची भेज दी गई है.इसके अलावा इस सूची को अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जाएगा. जिले के अन्य 11 प्रखंडों में भी इस प्रकार की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं.
संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई
जिन व्यक्तियों ने गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए हैं, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. जिनकी संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
प्राथमिकी दर्ज, कई गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चाकुलिया, आरती मुंडा के आवेदन पर चाकुलिया थाना कांड संख्या 32/2025 दिनांक 02.05.2025 को मामला दर्ज किया गया.फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में मटियाबांधी पंचायत सचिव सुनील महतो और VLE (प्रज्ञा केंद्र संचालक) सपन महतो सहित कुल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं.
जब्त सामग्री की सूची
मटियाबांधी पंचायत कार्यालय से – एक CPU, एक मॉनिटर, एक प्रिंटर
VLE सपन महतो के प्रज्ञा केंद्र से – एक CPU, एक मॉनिटर, एक प्रिंटर
शिवम डे (VLE) के घर से – एक डेल लैपटॉप, रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल, नोकिया कीपैड मोबाइल
हरिश कुमार प्रमाणिक के पास से – एक iPhone मोबाइल
आरिफ आलम के पास से – एक रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल
फर्जी 190 जन्म प्रमाण पत्र की सूची – प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संलग्न
गिरफ्तार अभियुक्त
सुनील महतो (पंचायत सचिव, मटियाबांधी), उम्र 59 वर्ष, निवासी मुड़ाकाटी
सपन कुमार महतो (VLE, मटियाबांधी), उम्र 45 वर्ष, निवासी बासाडीहा
शिवम डे (VLE, मालकुंडी), उम्र 31 वर्ष, निवासी जामडोल
हरिश कुमार प्रमाणिक (VLE, तुजू पंचायत), उम्र 26 वर्ष, निवासी बारेडीह, रांची
आरिफ आलम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मोरो, थाना ईटकी, रांची
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
संदीप भगत, पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी
मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, धालभूमगढ़
मधुसूदन डे, थाना प्रभारी, घाटशिला
संतोष कुमार, थाना प्रभारी, चाकुलिया
अखिलेश कुमार, पूर्व थाना प्रभारी, श्यामसुंदरपुर
इन्द्रेश कुमार, थाना प्रभारी, गालूडीह
अजीत कुमार, चाकुलिया थाना
पंकज कुमार, थाना प्रभारी, मऊभंडार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।