उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट में रहने वाली महिला अरती देवी (34) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद पलामू में रहने वाले महिला के मायके पक्ष ने ससुराल में पहुंचकर तोड़फोड़ की. बुधवार की रात मायके पक्ष के लोगों ने परसुडीह पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
अरती देवी के पिता ने परसुडीह थाना में दामाद संजीव कुमार और अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अरती के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गुरुवार को अरती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव मायके पक्ष को सौंप दिया गया.
क्या है पति का दावा?
संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि अरती रसोई में काम करते समय गिरकर घायल हो गई थी. उसे 24 दिसंबर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमजीएम और फिर टीएमएच रेफर किया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान अरती की मौत हो गई. संजीव और उसके परिवार ने हत्या के आरोप को सिरे से खारिज किया है.
मायके वालों का गुस्सा
अरती की मौत की खबर मिलने के बाद बुधवार को उसके मायके वाले परसुडीह पहुंचे. उन्होंने ससुराल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.
पुलिस की कार्रवाई
परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि पति से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।