गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव गांव के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। खास बात यह है कि 11 मई को सूरज की शादी तय थी और घर में शादी की जोरदार तैयारियाँ चल रही थीं।
खुश था सूरज, फिर क्यों उठाया यह कदम?
परिजनों का दावा है कि सूरज अपनी शादी को लेकर उत्साहित था। उसने दो दिन पहले ही कोर्ट-पैंट और जूते की खरीदारी की थी। वह अपनी मंगेतर से फोन पर भी बात करता था। ऐसे में आत्महत्या की बात पर परिजनों को यकीन नहीं है। उनका कहना है कि सूरज न तो मानसिक तनाव में था और न ही किसी से दुश्मनी थी। ऐसे में हत्या की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलने के बाद घाघरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक और युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग बना वजह
इसी जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के फुलेराटोली गांव में गुरुवार को 21 वर्षीय रोहित नायक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। रोहित पड़ोस के गांव की एक युवती से प्रेम करता था। उसने लड़की से फोन पर कहा था कि यदि वह शादी से इनकार करेगी तो वह जान दे देगा। इसके कुछ देर बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
सवालों से घिरा है गुमला
दो दिन में दो युवकों की आत्महत्या की घटनाओं ने गुमला जिले को स्तब्ध कर दिया है। जहां एक ओर सूरज की मौत पर संदेह जताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रोहित की मौत प्रेम प्रसंग से जोड़ दी गई है। दोनों ही घटनाएं युवा मन के संघर्षों, सामाजिक दबाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।