उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़ में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. 23 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि जैंतगढ़ के मैदान मुहल्ला निवासी दानिश अख्तर ने शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया.
जबरदस्ती गर्भपात कराने का गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि मई 2024 में जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तब आरोपी और उसका भाई दवा देकर जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया. इस घटना के बाद फरवरी 2025 से लड़की फिर शादी की मांग करने लगी, लेकिन आरोपी और उसके दो साथियों ने 3 मार्च को उसके घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस के सामने लिखित शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
परिवार के निराश होने के बाद पीड़िता ने 21 मार्च 2025 को किरीबुरू महिला थाना के नोआमुंडी कैंप में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने दानिश अख्तर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
मेडिकल जांच और न्यायिक हिरासत
गुरुवार को चाईबासा सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. भारतीय दंड संहिता की धारा 183 के तहत पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया. आरोपी का भी मेडिकल परीक्षण हुआ और उसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।