उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र स्थित आमबगान के पास होटल अल दराडो में रविवार रात एक युवती का फांसी पर लटका शव मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि उक्त होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. मृतका की पहचान मानगो आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है.
पुलिस ने मौके से एक अन्य लड़की और दो युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए युवकों में पंकज कुमार और ऋतुराज कुमार सिंह शामिल हैं, जबकि लड़की की पहचान दीपा कुमारी के रूप में हुई है, जो मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की रहने वाली है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवकों ने रविवार रात करीब नौ बजे होटल अल दराडो में दो कमरे बुक किए थे. रूम नंबर 504 और 506 में शराब पार्टी के दौरान दोनों कॉल गर्ल्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. इसी बीच रुखसार ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली.
पुलिस ने दोनों कमरों से आपत्तिजनक सामान और शराब की कई बोतलें बरामद की हैं. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने खुलासा किया कि वे दोनों लड़कियों को एक ब्रोकर के माध्यम से होटल लाए थे. वहीं, दीपा कुमारी ने बताया कि उसकी दोस्ती रुखसार से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और वही उसे इस पार्टी में लेकर आई थी. दीपा के अनुसार, शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपने कस्टमर के कमरे में जाकर खुद को बचाया, वहीं रुखसार ने फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ब्रोकर की तलाश कर रही है और होटल प्रबंधन से भी गहन पूछताछ की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।