उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के सोनारी पंचवटी नगर के रहने वाले प्रेमी युगल शुभम चंद्रमा और ज्योति ने पांच साल के प्रेम संबंध के बाद पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के प्रसिद्ध चिड़का मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद अब दोनों को युवती के परिवार वालों से जान का खतरा है। शुक्रवार को प्रेमी युगल ने सोनारी थाना और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शुभम चंद्रमा ने बताया कि गुरुवार को वे दोनों घर छोड़कर पश्चिम बंगाल पहुंचे, जहां मंदिर में विधि-विधान से शादी रचाई। शुभम ने कहा कि वह और ज्योति पिछले पांच साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों ने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन ज्योति के परिजन लगातार इसका विरोध करते रहे। यहां तक कि ज्योति को उसके घर पर प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी।
शुभम के अनुसार, उनके परिवार ने पहले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन बाद में उसकी खुशी के लिए सहमति दे दी। हालांकि, बीते महीने 28 मार्च को लड़की के पिता ने शुभम के पिता से मुलाकात कर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
जान का खतरा महसूस करते हुए अब यह प्रेमी जोड़ा इधर-उधर छिपकर रह रहा है। दोनों ने साकची थाना और एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।