उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर प्रखंड के गंगाडीह गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ऐसे हुई थी चोरी
15 मार्च को राजनगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में बताया गया था कि गंगाडीह गांव के एक घर से लाल रंग का छोटा बक्सा चोरी हो गया था, जिसमें हरे रंग का ताला लगा हुआ था. इस बक्से में समिति का रजिस्टर, कैनरा बैंक का पासबुक, चेक बुक, स्टांप और कुल 34,050 रुपये रखे थे.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच के बाद आरोपियों की पहचान गंगाडीह गांव के ही रहने वाले अंगद प्रधान (26 वर्ष) और जगन्नाथ प्रधान (19 वर्ष) के रूप में हुई. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।