उदित वाणी, बरसोल: बरसोल थाना क्षेत्र के बालिडीहा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. 22 ताले तोड़कर चोर मध्यान्ह भोजन का सामान ले उड़े. चोरी गए सामान में 5 क्विंटल चावल, 10 किलो दाल, 5 लीटर सरसों तेल और 22 स्टील प्लेट शामिल हैं.
भारी नुकसान, टूटी अलमारियां
चोरों ने केवल अनाज ही नहीं चुराया, बल्कि तीन अलमारियां तोड़कर अंदर रखा सामान भी बिखेर दिया, जिससे विद्यालय को भारी नुकसान हुआ. सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो चोरी का पता चला.
पुलिस को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक सरोज मंडल और पंचायत मुखिया राम मुर्मू ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बरसोल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई.
बढ़ती चोरियों से दहशत
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।