उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी लंबे समय से लूट, छिनतई और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने बताया कि हाल ही में बिरसानगर में हुई छिनतई और चोरी के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने सतपाल सिंह अरोड़ा और जगजीत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने लवप्रीत सिंह और बॉबी सिंह के नाम उजागर किए, जो सीतारामडेरा, टेल्को और बिरसानगर में कई संगीन वारदातों में शामिल थे.
लवप्रीत और बॉबी ने चेन स्नेचिंग, शराब दुकान के सेल्समैन पर फायरिंग और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी शातिर प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों और संभावित साथियों की भी जांच कर रही है. फिलहाल, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।