- चचेरे भाई पर हत्या का आरोप, प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश की आशंका
लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बारात के दौरान हुए हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत और मातम के माहौल में डाल दिया. घटना में 32 वर्षीय युवक उपेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
तालाब किनारे हुई सनसनीखेज वारदात
जानकारी के अनुसार, लातेहार के जोभिया गांव से बारात चंदवा थाना अंतर्गत सोंस गांव में शिव मंगल उरांव के घर गई थी. उपेंद्र उरांव बारात में शामिल था और शुक्रवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ शौच के लिए गांव के पास तालाब किनारे गया था. इसी दौरान उसका चचेरा भाई अमृत उरांव वहां पहुंचा और उसने रिवॉल्वर से उपेंद्र की कनपटी में गोली मार दी. गोली लगते ही उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
दोस्त बना चश्मदीद गवाह
वारदात के समय उपेंद्र के साथ मौजूद उसके दोस्त ने देखा कि अमृत रिवॉल्वर लहराते हुए मौके से फरार हो गया. दोस्त के बयान के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.घटना की जानकारी मिलते ही शादी का जश्न मातम में बदल गया. परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. उपेंद्र के पिता पड़या उरांव पूरी तरह से टूट चुके हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार और चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में किसी पुरानी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ी बात सामने आ रही है, लेकिन अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं कहा जा सकता.
जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी अमृत उरांव की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. डीएसपी ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरे घटनाक्रम की सघन जांच की जा रही है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।