उदितवाणी, आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरुडीह बस्ती में शुक्रवार सुबह 10-12 लोगों ने ध्रुव नारायण सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जब उनकी पत्नी आरती देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
घायल दंपति ने आरआईटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अरुण श्रीवास्तव, गणेश शर्मा, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, किशोर मंडल, मुकेश चौधरी, रीना देवी, संजय विश्वकर्मा और विनोद प्रसाद सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर विवाद बना हमले की वजह?
ध्रुव नारायण सिंह के अनुसार, मीरुडीह बस्ती में कुछ दिनों से बिजली के पोल और तार लगाने का काम चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुरोध पर उनके इलाके में भी काम शुरू कराया गया. इसके बाद मजदूरों और पोल शिफ्टिंग कार्य में लगे वाहनों का किराया देने के लिए स्थानीय निवासियों से पैसे मांगे गए. जब लोगों ने भुगतान करने से इनकार कर दिया, तो उनके घर पर हमला कर दिया गया.
बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
इस घटना के बाद मीरुडीह बस्ती के कई लोग आदित्यपुर थाना के पीछे स्थित जेबीवीएनएल कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. उन्होंने ध्रुव नारायण सिंह पर बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर जबरन 1,100 रुपये वसूलने का आरोप लगाया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पैसा नहीं देने पर वह धमकाते हैं और कनेक्शन नहीं देने की चेतावनी देते हैं.
जेबीवीएनएल अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
जेबीवीएनएल के कनीय अभियंता सन्नी कुमार बाड़ा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. यदि जांच में अवैध वसूली की पुष्टि होती है, तो जेबीवीएनएल द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।