उदित वाणी, सरायकेला : गुरुवार रात कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मोड़ के पास अपराधियों ने व्यवसायी चित्तरंजन मंडल पर फायरिंग कर दी. घटना रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच हुई जब चित्तरंजन अपनी दुकान के बाहर खड़े थे. गोली उनके कमर और जांघ के बीच लगी है.
स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया टीएमएच
गंभीर रूप से घायल चित्तरंजन मंडल को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
तीन बाइक सवारों ने की फायरिंग, कारण अज्ञात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वे जमशेदपुर की ओर फरार हो गए. अब तक इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
व्यापारियों के बीच बढ़ा डर, पुलिस सवालों के घेरे में
गौरतलब है कि बीते 19 अप्रैल को भी कांड्रा के सीमेंट कारोबारी संजय बर्मन पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी हुई थी. उस मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. एक महीने के भीतर फायरिंग की यह दूसरी घटना है जिसने व्यापारियों में दहशत फैला दी है.
झामुमो नेताओं ने दी चेतावनी
घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के और राजेश भगत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनता उग्र आंदोलन करेगी.
पुलिस कर रही छापेमारी
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।