
उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित महेंद्रा शोरूम से बोलेरो वाहन की चोरी कर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गालूडीह टोल ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है.
बाला ऑटो वर्क्स के मैनेजर द्वारा एमजीएम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि डिलीवरी के लिए आई बोलेरो वाहन को एक अज्ञात अपराधी लेकर फरार हो गया है. शिकायत मिलते ही एमजीएम थाना की विशेष टीम हरकत में आई और वाहन का पीछा करते हुए उसे गालूडीह टोल प्लाजा के समीप पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी चला रहे युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया.
एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए चालक की पहचान गुड्डू कुमार महतो के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान गुड्डू ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी कंटेनर चालक सबा करीम की मदद से की थी. दोनों ने मिलकर महेंद्रा शोरूम से बोलेरो चुराने की योजना बनाई थी.
सबा करीम ने गाड़ी डिलीवरी से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे, जिसके आधार पर गुड्डू महतो ने शोरूम से गाड़ी निकाली. सबा करीम ने यह भी बताया कि वह गुड्डू से पहले से परिचित था और दोनों ने मिलकर इस योजना को अंजाम दिया.
पुलिस ने मामले में सबा करीम को भी गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी गर्ग ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।