उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी का है, जहां चोरों ने बुधवार देर रात एक घर का ताला काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया।
मोहम्मद अखलाक खान के घर में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब 95 लाख रुपये के गहने और 6 हजार रुपये नकद उड़ा लिए। गुरुवार सुबह जब अखलाक खान की नींद खुली तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।
कैसे दी चोरी को अंजाम?
मोहम्मद अखलाक खान के अनुसार, वह पहले खाड़ी देश में काम करते थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से अब जमशेदपुर में रह रहे हैं। वह और उनकी पत्नी दो मंजिला मकान में रहते हैं, जबकि उनके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। घटना के दौरान उनकी बहू भी मायके गई हुई थी।
बुधवार रात करीब 1 बजे चोर गली से होते हुए बालकनी में चढ़े और ग्रील का ताला काटकर घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद वे निचले तल्ले में पहुंचे और वहां रखी अलमारी को तोड़कर गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक चोर यूं ही बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते रहेंगे?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।