the_ad id="18180"]
– वर्ष 2016 से जेटेट की परीक्षा राज्य में नहीं होने का खामियाजा भुगतेंगे बीएड उत्तीर्ण विद्यार्थी
उदित वाणी,जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 से 26001 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इस शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कोल्हान के 10 जार 850 प्रशिक्षक शिक्षक शामिल शामिल नहीं हो पाएंगे।
ये ऐसे प्रशिक्षित शिक्षक हैं, जो इस शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में इसलिए भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि इन्हें झारखंड टेट (जेटे) देने का मौका नहीं मिल सका है। इस शिक्षक नियुक्ति में जेटेट उत्तीर्ण होने को अनिवार्य कियागया है, लेकिन विडंबना यह कि झारखंड में 2016 के बाद से जेटेट की परीक्षा ही नहीं हुई।
ऐसे में 2016 के बाद से बीएड की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थी जेटेट नहीं दे पाने के कारण पूरी नियुक्ति प्रक्रिया से दूर रह जाएंगे। अकेले कोल्हान में हर साल 1550 विद्यार्थी बीएड में उत्तीर्ण होते हैं। ऐसे में पिछले सात वर्षों में दस हजार से अधिक बीएड उत्तीर्ण विद्यार्थी कोल्हान में हैं, लेकिन इन्हें इस परीक्षा प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिलने जा रहा है। बताते चलें कि पूर्वी सिंहभूम को कुल 1230 शिक्षक मिलेंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इसको लेकर जारी रिक्तियों की सूची में इसका उल्लेख किया गया है।
जिले के खाते में आने वाले इन 1230 शिक्षकों में से 600 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं, जबकि गैर पारा शिक्षकों के लिए बाकी 630 सीटें हैं। शिक्षकों की कमी से कई वर्ष से जूझ रहे जिले को इससे बड़ी राहत मिलेगी। आयोग की ओर से नियुक्ति के लिए पात्रता को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों के लिए उन्हें अनुभव प्रमाणपत्र भी देना है, जिसे जिला स्तर पर जारी किया जाएगा।
पारा शिक्षकों को इसी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षित सीटों पर नियुक्ति का अवसर प्राप्त होगा। अधिसूचना के मुताबिक, कुल चार श्रेणी में सहायक आचार्यों की नियुक्ति की जानी है। इसमें इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद पर कुल 532 शिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। वहीं, कक्षा 6 से 8 के तक के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद पर भाषा ज्ञान विषय के लिए कुल 232 शिक्षक पूर्वी सिंहभूम में नियुक्त किए जाएंगे। इसी तरह सामाजिक विज्ञान विषय के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद परकुल 234 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं, विज्ञान व गणित विषय के लिए 232 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्त किए जाएंगे।
तीन व चार पाली में होगी नियुक्ति को मेंस की परीक्षा
झारखंड में सहायक आचार्य बनने के लिए सात और नौ घंटे की परीक्षा देनी होगी। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 3 पालियों में परीक्षा होगी। वहीं, स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 4 पालियों में परीक्षा ली जाएगी। हालांकि सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) और गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं। इनका आरोप है कि हाई स्कूलों में हुई स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति में क्वालिफाइंग पेपर (तीन घंटे) के अलावा एक पेपर (स्नातक का विषय-3 घंटे) की परीक्षा ली जाती है। वहीं, मिडिल स्कूल के शिक्षक के लिए 3 पेपर निर्धारित किए गए हैं। हाई स्कूलों के शिक्षकों के अनुपात में सहायक आचार्य का निर्धारित वेतन भी बहुत कम है।
पूर्वी सिंहभूम में होने वाली नियुक्ति
1. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5)
– पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 262
– गैर पारा अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद : 270
2. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) : भाषा ज्ञान
– पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 112
– गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 120
3. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) : सामाजिक विज्ञान
– पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 114
– गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 120
4. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्ष 6 से 8) : विज्ञान एवं गणित
– पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 112
– गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 120
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<