उदित वाणी,जमशेदपुर : टाटा स्टील ने आज 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की. पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले में टाटा स्टील के मुनाफे में 93 की भारी गिरावट आई है. यही नहीं रेवेन्यू भी 6 फीसदी कम हुआ है. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 93 फीसदी गिरकर 524.85 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,714 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि खर्च बढऩे से उसका लाभ घटा है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 4.75 प्रतिशत गिरकर 60,666.48 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 63,698.15 करोड़ रुपये थी.चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा स्टील का व्यय बढक़र 58,553.25 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 51,912.17 करोड़ रुपये था.
घरेलू स्टील की मांग बढ़ी है-नरेन्द्रन टीवी नरेंद्रन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ने कहा कि तिमाही के दौरान वैश्विक आर्थिक सुधार को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जिससे स्टील सहित कमोडिटी की कीमतें प्रभावित हुईं. भारत में घरेलू स्टील की मांग बढ़ती रही और साल-दर-साल आधार पर लगभग 10 फीसदी बढ़ी, लेकिन वैश्विक संकेतों के अनुरूप स्टील की कीमतें कम हो गईं. टाटा स्टील ने स्थिर प्रदर्शन किया और भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन लगभग 5 मिलियन टन रहा.
घरेलू डिलीवरी 20 फीसदी से अधिक रही घरेलू डिलीवरी 20 फीसदी से अधिक थी और भारत की इस्पात खपत तेज़ गति से बढ़ी. हमने ब्रांडेड उत्पाद एवं खुदरा तथा औद्योगिक उत्पाद एवं परियोजना जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि देखी है, जो कि वर्ष-दर-वर्ष आधार पर क्रमशः 37 फीसदी और 24 फीसदी बढ़ी. बॉक्स में दें…. 5 साल के लिए फिर बढ़ा टीवी नरेन्द्रन का कार्यकाल टाटा स्टील ने ग्लोबल एमडी और सीईओ टीवी नरेंद्रन को पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को इसकी सूचना दी है.
नरेंद्रन का नया कार्यकाल 19 सितंबर से शुरू होगा. उनका मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म होने वाला है.टाटा स्टील ने कहा कि इस नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी अभी बाकी है.नरेंद्रन को अक्टूबर 2017 में कंपनी का सीईओ एवं ग्लोबल प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. इसके पहले वह एक नवंबर 2013 को कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) बनाए गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।