उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर के इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में सिविल डिफेंस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची, आद्रा, बोकारो, संतरागाछी, खरगपुर और चक्रधरपुर डिवीजन से आए 200 लोको पायलटों ने हिस्सा लिया.
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोको पायलटों को विषैले और विषहीन सांपों से बचाव, प्राथमिक उपचार और फायर संयंत्र के उपयोग की जानकारी देना था. टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने डिजिटल स्मार्ट बोर्ड और पीपीटी के माध्यम से सांप काटने पर प्राथमिक उपचार की विधियां बताईं. साथ ही, सांप काटने की पहचान के लिए विषैले सांपों के दांतों के निशान और अन्य लक्षणों की जानकारी दी गई.
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन में लगे फायर संयंत्रों के रखरखाव और संचालन के बारे में भी जानकारी दी गई. डेमोंस्ट्रेटर शंकर कुमार प्रसाद ने फायर संयंत्र का लाइव डेमो देकर पायलटों को प्रशिक्षित किया. अनामिका मंडल ने प्राथमिक चिकित्सा में बैंडेज करने की विभिन्न विधियों को विस्तार से बताया.
कार्यक्रम में चीफ इंस्ट्रक्टर पीके सेनापति, संतोष भगत, और अन्य वरिष्ठ प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही. इस तरह के प्रशिक्षण से लोको पायलटों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी और रेलवे में सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जा सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।