उदितवाणी, आदित्यपुर: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने यशपुर पंचायत के मुखिया पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने जिलाप्रशासन से 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. हांसदा ने कहा कि प्रशासन को सोनू सरदार हत्याकांड मामले में पुख्ता सबूत एकत्र करने चाहिए, ताकि हत्यारों को कड़ी सजा मिल सके.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है
हांसदा ने इस हत्या को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि इसने यह साबित कर दिया है कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर हथियारों के साथ घूम रहे हैं और प्रशासन इसका सही तरीके से निपटान नहीं कर पा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त है, जबकि अपराधियों ने इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम दिया है.
प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुली
हत्याकांड के बाद अपराधियों का गांव से फरार हो जाना प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलता है. प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी
स्व. सोनू सरदार की हत्या की जानकारी मिलते ही रमेश हांसदा ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और अनुरोध किया कि उनका पोस्टमार्टम ठीक तरीके से किया जाए. हालांकि, फॉरेंसिक डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका. प्रिंसिपल दिवाकर हांसदा ने भरोसा दिलाया कि कल सुबह जल्द ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।