उदित वाणी, कोलाबीरा: गत गुरुवार शाम को सीनी-सरायकेला सड़क पर उतरी के समीप एक अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चालक महादेव सरदार का पैर शरीर से कटकर अलग हो गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
साथी युवक की हालत गंभीर
महादेव सरदार के साथ सवार उनके दोस्त फंटुस सिंह सरदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका उपचार किया गया.
घटना का विवरण
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महादेव सरदार पश्चिम बंगाल के बलरामपुर जिले के मलती झरनाडीह से सरायकेला स्थित अपनी बहन जोजो सरमाली के घर आए थे. गुरुवार की शाम वह बाइक से अपने दोस्त के साथ सीनी मोड़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच उकरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप महादेव सरदार की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस और अस्पताल की जानकारी
सीनी ओपी प्रभारी ने दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल, सरायकेला पहुंचाया. चिकित्सकों ने महादेव सरदार को मृत घोषित कर दिया और फंटुस सिंह सरदार का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।