उदित वाणी जमशेदपुर : शनिवार को यंग इंडिया ने गोविंद विद्यालय, तमुलिया में स्कूल सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें “यंग इंडिया” से प्रीति झुनझुनवाला और देबास्मिता शामिल हुईं,
जो भारतीय युवाओं के लिए एक साथ आने, नेतृत्व करने, सह-निर्माण करने और भारत के भविष्य को प्रभावित करने का एक आंदोलन है। ”मासूम: सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श” विषय पर एक पीपीटी प्रस्तुत की।
उन्होंने इसी विषय पर एक फिल्म की मदद से छात्रों में सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरूकता लाने की कोशिश की। उन्होंने विद्यार्थियों से विभिन्न प्रश्न भी पूछे जिनका विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से उत्तर दिया। कार्यक्रम विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या कृष्णा मोदक, शिक्षिकाओं एवं कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पांजलि श्रीवास्तव एवं जूनियर को-ऑर्डिनेटर रीता चौधरी ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।