उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1205 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. यह मेला मंगलवार को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन सोरेन की देखरेख में संपन्न हुआ.
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
स्वास्थ्य मेले में प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि उपप्रमुख सुमना देवी, जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, सुलेखा हांसदा एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया.
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जरूरत
जनप्रतिनिधियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण किया और चिकित्सा सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस दौरान प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने कहा कि ऐसे मेले नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों को आसानी से चिकित्सा सेवाएं मिल सकें. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे.
डॉक्टरों की कमी दूर करने की पहल
जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो और सुलेखा हांसदा ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
स्वास्थ्य मेला रहा सफल
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हिरणमाई हेंब्रम, डॉ. श्याम सोरेन, डॉ. एसएम देमता, डॉ. विकास मोदक और डॉ. आकाश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. मेले में आए लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।