उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर शाखा ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान करते हुए सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल को नवजात शिशुओं की श्रवण क्षमता की जांच के लिए ‘Otoacoustic Emissions (OAE)’ डिवाइस प्रदान की. यह डिवाइस ईएनटी ऑडियोलॉजिस्ट और श्रवण स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए एक आवश्यक उपकरण है.
OAE डिवाइस की सहायता से नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की सटीक जांच की जा सकती है, जिससे यह पता चलता है कि बच्चा दोनों कानों से किस रेंज तक सुन पा रहा है. यह मशीन विशेष रूप से उन शिशुओं की शीघ्र पहचान में मददगार होती है, जो जन्म से ही बहरेपन से पीड़ित होते हैं. समय पर पहचान से उपचार की दिशा तय करना आसान हो जाता है.
इस अवसर पर मंच द्वारा ऑपरेशन थिएटर के लिए महत्वपूर्ण सर्जिकल उपकरणों की संपूर्ण किट भी भेंट की गई. इसमें artery forceps, tissue forceps, episiotomy scissors, retractors, और instrument trays जैसे आवश्यक उपकरण शामिल हैं, जो सर्जरी में अत्यंत उपयोगी होते हैं.
इस पुनीत कार्य के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल के चिकित्सकों और चिकित्सा टीम ने मारवाड़ी महिला मंच का आभार व्यक्त किया और कहा कि मंच का यह योगदान न केवल अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि सैकड़ों नवजातों के जीवन को भी सकारात्मक दिशा देगा.
इस अवसर पर मंच की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती जया डोकानिया, रानी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।