उदितवाणी, कांड्रा: खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सरायकेला-खरसावां जिले की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने जिले के विकास और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत की.
500 बेड का अस्पताल: अधूरा सपना कब होगा पूरा?
विधायक ने खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल का मुद्दा उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवंटन सुनिश्चित करने की मांग की. गागराई ने कहा कि इस अस्पताल के पूरा होने से सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
कुचाई सिल्क के पुनरुत्थान की पहल
खरसावां और कुचाई क्षेत्र में सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, विधायक ने कहा कि तसर की खेती को प्रोत्साहित करके किसानों और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सिल्क उद्योग के लिए विशेष योजनाएं लागू करने की अपील की.
शहीद स्मारक को वैश्विक पहचान दिलाने की मांग
विधायक गागराई ने खरसावां शहीद स्मारक के पूर्ण विकास और इसे विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की. उन्होंने नई योजनाओं के माध्यम से शहीदों के सम्मान में स्मारक के उन्नयन का आग्रह किया.
क्या मुख्यमंत्री उठाएंगे ठोस कदम?
विधायक की ये मांगें सरायकेला-खरसावां जिले के विकास और लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की गई हैं. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री इन पर क्या कदम उठाते हैं और जिले के विकास के लिए कितना प्रभावी कार्य होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।