उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई थाने की पुलिस द्वारा सेना के जवान सूरज राय के साथ मारपीट कर उसे जेल भेजने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने कड़ा कदम उठाया है. झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को जुगसलाई थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
यह कार्रवाई जोनल आईजी अखिलेश झा की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. रिपोर्ट में सामने आया कि जवान के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी, और इस गंभीर घटना की जानकारी किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी गई थी. इसे प्रशासन ने घोर लापरवाही मानते हुए सख्त कदम उठाया है.
निलंबित होने वालों में जुगसलाई थानेदार सचिन कुमार दास, सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार महतो, तापेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार, कांस्टेबल शैलेश कुमार सिंह और रिजर्व गार्ड शंकर कुमार का नाम शामिल है.
डीजीपी ने जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी आठों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
फिलहाल मामले की जांच जारी है और उम्मीद है कि दोषी पाए जाने पर आगे और भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य पुलिस मुख्यालय ने साफ संकेत दिया है कि वर्दी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।