उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:14 am, सूर्यास्त: 06:21 pm
गुरुवार, पौष
Day: National Startup Day
प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है. यह दिन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की उपलब्धियों को मान्यता देने और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
शहर में आज कहाँ क्या ?
संतमत सत्संग
स्थान: संतमत सत्संग आश्रम, गम्हरिया
समय: सुबह 7 बजे, पुनः दोपहर 2.30 बजे से
श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
स्थान: श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर, बिस्टुपुर
समय: शाम 4 बजे से
ISL मैच: जमशेदपुर एफसी का मुकाबला मोहन बागान सुपर जायंट से
स्थान: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
समय: शाम 7:30 बजे
आज का पंचांग
16 जनवरी 2025, गुरुवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – तृतीय
# नक्षत्र – अश्लेषा सुबह 11:15 तक
# योग – आयुष्मान रात्रि 01:05 तक
# राहु काल – दोपहर 02:09 से 03:32 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 09:34 से 11:13 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।