the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब इन पदों के लिए 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
हालांकि, पहले इसकी अंतिम तारीख तीन नवंबर ही निर्धारित थी। अभ्यर्थी अब 17 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे तथा एक दिसंबर तक हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में जमा कर सकेंगे। आयोग ने कोल्हान विश्वविद्यालय से भी कुलसचिव के एकल पद पर नियुक्ति के लिए अधियाचना मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में उसे सम्मिलित करते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाई है।
इधर, आयोग ने स्पष्ट किया है कि गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हेतु आयु की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी। साथ ही अनुभव की गणना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी। इससे पहले विज्ञापन में अनुभव की गणना विज्ञापन की तिथि से कर दिया गया था, जिसमें संशोधन कर दिया गया है। बता दें कि कुलसचिव के सात, वित्त पदाधिकारी के सात, परीक्षा नियंत्रक के तीन तथा सहायक कुलसचिव के सात पदों पर नियुक्ति होनी है। ऐसे में गैर शैक्षणिक के कुल 24 पदों पर नियुक्ति होगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<