उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 25 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आप धाॢमक एवं आध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे. सुख-दु:ख लाभ हानि आपके जीवन के साथ जुड़े रहेंगे. आप जिससे भी एक बार मिल लेंगे उससे हमेशा के लिए आपका सम्पर्क बन जायेगा. आप समय के अनुसार चलने में विश्वास रखेंगे. आप आमोद-प्रमोद में व्यर्थ का समय नष्ट करेंगे. आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे. आप एकान्तप्रिय होंगे. आप विपरीत समय में भी धैर्य व साहस से कार्य करेंगे. आप जरूरत से ज्यादा भावुक होंगे. आप दूसरों के मन की बात सहज ही जान लेंगे. आपकी रुचि कला संगीत में भी रहेगी. आपकी याद्दाश्त श्रेष्ठ होगी. आपका स्वभाव कुछ रहस्यमयी रहेगा. जोखिम भरे कार्यों में आपका झुकाव अधिक रहेगा. आप कल्पनाशील एवं महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति के होंगे. राजनैतिक सामाजिक क्रियाकलापों में भी आपकी अभिरुचि रहेगी. सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. आप दैनिक जीवन में गुलाबी रंग का प्रयोग करें. चाँदी का छल्ला कनिष्ठा अंगुली में पहनें तथा केतु यन्त्र धारण करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
नवदीप (Indian actor)
25 जनवरी, 1985
पूजा सावंत (Indian actor)
25 जनवरी, 1990
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ कें केतवें नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार
- दिनांक : 7, 16, 25
- अंक : 1, 2, 7
- मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
- वर्ष : 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
- रंग : गुलाबी एवं पीला
- जन्मरत्न : लहसुनिया
- उपरत्न : लाजवर्त
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 जून से 25 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।