उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित उत्कल ऑटोमोबाइल के पास गुँजन किडनी केयर का आज शाम पारंपरिक पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के बीच शुभारंभ हुआ. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था
गुँजन किडनी केयर में एसुलेटेड डायलिसिस, नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट और मेडिसिन विशेषज्ञों की सेवाएँ किफायती दर पर उपलब्ध कराई जाएंगी. अस्पताल के प्रोपराइटर डॉ. जे. एन. दास ने बताया कि यह केंद्र विशेष रूप से निम्न और अल्प वेतनभोगी वर्ग को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है.
आयुष्मान कार्डधारियों को राहत
डॉ. दास ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्डधारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी आरंभ की जा रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग भी लाभान्वित हो सकें.
शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित गणमान्य
इस कार्यक्रम में आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, डॉ. सुषमा बारला, डॉ. जयदेव नंदी, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. चंपई सोरेन, और डॉ. के. आर. हाँसदा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।