उदित वाणी,जमशेदपुर :आदित्यपुर (का.प्र.)आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की बस्तियों में निःशुल्क पानी कनेक्शन देने तथा ननि क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन ने आज स्वर्णरेखा निरीक्षण भवन, आदित्यपुर में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान मंत्री श्री सोरेन ने नगर निगम के प्रशासक को बस्तीवासियों की दूर करने का निदेश दिया तथा कहा कि ननि क्षेत्र की बस्तियों को निःशुल्क पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. सि पर नगर निगम याँत्रिकी विभाग के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. वहीं, मंत्री ने बसत्यिों में पानी का अवेध कनेक्शन रोकने का भी निदेश दिया.
पावर कट की समस्या दूर करने का निदेश
बैठक में मंत्री श्री सोरेन ने नियमित जलापूर्ति योजना में बाधक बन रही पावर कट की समस्या पर नाराजगी जताया. और समस्या के निदान हेतु जुस्की की बिजली लेने का निदेश विभागीय पदाधिकारियों को दिया, जिससे कि पावर कट की समस्या दूर हो तथा आम लोगों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके.
एक अगस्त से जिन्दल के हवाले होगी जलापूर्ति योजना
आदित्यपुर-1 की जलापूर्ति योजना आगामी एक अगस्त से जिन्दल के सुपुर्द कर दी जायेगी. हालाँकि जलापूर्ति योजना का ऑपरेशनल और मेंटेनेंस वर्क पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हीं करना होगा. उल्लेखनीय है कि जिन्दल के पास पूर्व से हीं आदित्यपुर-2 की जलापूर्ति योजना के संचालन का जिम्मा है.
उक्त जानकारी विभागीय पदाधिकारियों ने दी. इससे पूर्व बैठक में आदित्यपुर-1 क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने तथा बस्ती में सामान्य जलापूर्ति नहीं होने का मुद्दा भी उठा. इस दौरान पानी की समस्या से परेशान आदित्यपुर बस्ती, सालडीह बस्ती, माँझी टोला बस्ती सहित अन्य स्थानों से आयी महिलाओं ने भी मंत्री श्री सोरेन से मुलाकात की तथा उनसे समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया. इस अवसर पर सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद, गम्हरिया के अँचलाधिकारी मनोज कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, सिटी मैनेजर देवासीष प्रधान, सापुड़जी, जिन्दल, जिडको के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।