उदित वाणी, चांडिल: शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस) के तहत रुदिया पंचायत के किसानों ने स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना कार्यालय के अधीक्षक अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों ने कैनाल में पानी की आपूर्ति न होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
धान की फसल को हो रहा नुकसान
किसानों का कहना है कि धान ही उनकी मुख्य फसल है, जिससे उनका रोज़गार चलता है. लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से कैनाल के गेट को उठाए जाने के कारण खेतों में पानी नहीं आ पा रहा है. इससे खेतों में बोई गई महंगी बीजों की फसल सूख रही है और मरने की स्थिति में है.
पहले भी किया था मौखिक संवाद
किसानों ने 30 जनवरी को संबंधित कार्यालय में जाकर इस समस्या पर मौखिक रूप से चर्चा की थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं आया. इस कारण किसानों ने पुनः ज्ञापन सौंपते हुए विभाग को चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिनों में खेतों में पानी नहीं पहुंचा, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
किसानों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव अशुदेव महतो, जिला अध्यक्ष राधानाथ कुमार, विष्णु महतो, त्रिलोचन महतो, कालीचरण महतो, राशबिहारी महतो, युधिष्ठिर प्रामाणिक समेत अन्य किसान मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।