उदित वाणी, चाइबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू का कारोबार जानलेवा साबित हो रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन, जिला पुलिस, परिवहन विभाग और खनन कार्यालय चुप्पी साधे हुए हैं. जिले के जनप्रतिनिधि भी बालू के अवैध कारोबार पर चुप्पी साधे हुए हैं. शहर के लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इस पर अंकुश कब लगेगा. सरकार और प्रशासन की नींद कब टूटेगी. रविवार की सुबह तेज रफ्तार से भाग रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने चाईबासा शहर के बड़ी बाजार क्षेत्र में एक युवक को कुचल दिया और भाग भी गया. भागने की बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रात की बात तो छोड़िए दिन में भी अवैध रूप से बालू लगे ट्रैक्टर शहर में आना-जाना करते हैं और उनकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि घटना की संभावना अक्सर बनी रहती है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.
आम आदमी की जरूरत का हवाला देकर इस गोरखधंधे को खुली छूट दी गई है. रविवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र में बड़ी बाजार डाउन के पास बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बरकंदाज टोली निवासी 45 वर्षीय मो निजामुद्दीन उर्फ बंटी सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर उनके शरीर पर चढ़ता हुआ आगे बढ़ गया. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।