उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई करते हुए 900 किग्रा जावा महुआ नष्ट किया गया और 60 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
छापेमारी के दौरान संचालक फरार
गम्हरिया के गांडेडूंगरी और आदित्यपुर के सापड़ा व उत्तमडीह में चल रहे अवैध शराब निर्माण केंद्रों पर कार्रवाई के दौरान संचालक छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गए.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि इन अवैध अड्डों के संचालकों की पहचान की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब निर्माण पर पूर्ण रोक लगाई जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।