उदित वाणी, रांची: एसीबी हजारीबाग की टीम ने सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के ईचाक निवासी अनिल कुमार ने एसीबी को आवेदन देकर कहा था कि सिमरिया थाना अंतर्गत कुल रकबा 88 डिसमिल मधे रकबा 31.5 डिसमिल जमीन की मापी को लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सिमरिया के न्यायालय में अपील किया गया है. मामले में दोनो पक्षों का बयान दर्ज हो चुका है और भूमि सुधार उपसमाहर्ता का निर्णय आना बाकी है.
वह अपने वाद से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जब भूमि सुधार उपसमाहर्ता सिमरिया के स्टोनो आफताब से मिला, तो उनके द्वारा बोला गया कि आपके पक्ष में निर्णय लिखवा देंगे. इसके लिए 60 हजार रुपये देना होगा. अनिल घूस देना नहीं चाहता था और उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए हजारीबाग एसीबी को आवेदन दिया था. सत्यापन के क्रम में एसीबी ने आवेदक के रिश्वत मांगें जाने की बात सत्य पायी और वादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।