उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह गांव के पास से पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान गुड्डू रब्बानी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की 10 गोलियां बरामद की हैं. फिलहाल, पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नागाडीह इलाके में कुछ लोग अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गुड्डू रब्बानी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
अपराधिक इतिहास रहा है आरोपी का
थाना प्रभारी के मुताबिक, गुड्डू रब्बानी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बाइक जब्त, नेटवर्क की तलाश जारी
गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने गुड्डू रब्बानी की बाइक भी जब्त कर ली है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह हथियार और कारतूस कहां से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था. साथ ही, इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और इसमें शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।