the_ad id="18180"]
उदित वाणी, कोलाबीरा : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर विभागीय टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी व कांड्रा थाना अंतर्गत कई जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने भुआ जंगल, पार्वतीपूर, खुदीबेड़ा व पालोबेड़ा में अभियान चलाकर कई भट्ठियों को ध्वस्त किया. साथ ही करीब पांच सौ किग्रा महुआ जाबा को नष्ट करते हुए 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया. टीम के आने की भनक लगते ही संचालक मौके से फरार हो गये. मामले में कार्रवाई करते हुए चार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग के उक्त कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<