उदित वाणी, जमशेदपुर : आरआइटी थाना क्षेत्र स्थित ड्रीम अपार्टमेंट में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवक देवांशु गांधी की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
देवांशु गांधी मूल रूप से रांची के हटिया का रहने वाला था और पिछले डेढ़ महीने से ड्रीम अपार्टमेंट में रह रहा था. वह एनआईटी जमशेदपुर में कंप्यूटर साइंस का छात्र था और शुक्रवार को उसकी अंतिम परीक्षा थी.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा के बाद वह अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर गया, जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा. गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि देवांशु की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज रांची में चल रहा था. वह दो भाइयों में बड़ा था.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।