उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क पर माडदाबांध गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एवं स्कूटी सवार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान झाड़ग्राम के सरकारी अस्पताल में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पाते ही जिप सदस्य धरित्री महतो, जगन्नाथ महतो, पंसस बुबाई दास ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टेंपो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जहां मौके पर मौजूद डॉ सुषमा नाग ने घायल बुजुर्ग को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए झाडग्राम अस्पताल रेफर कर दिया. वही स्कूटी सवार घायल युवक को परिजनों ने आनन फानन में झाडग्राम अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक जुगीतोपा निवसी 65 वर्षीय मनोहर महतो बाजार से अपनी साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. पीछे से स्कूटी पर सवार युवक रिजु पाल वापस अपने घर मुड़ाठाकुरा जा रहा था.
तभी मनोहर ने अचानक साइकिल को जुगीतोपा गांव की ओर मोड़ दिया. तभी पिछे से युवक ने स्कूटी से साइकिल में धक्का मार दिया. घटना से मनोहर के बांया हाथ और पैर फैक्चर हो गया है. सिर पर भी चोट लगी है. सूचना के मुताबिक घायल मनोहर की इलाज के दौरान झारखंड सरकारी अस्पताल में मौत हो गई जबकि वही स्कूटी सवार युवक रिजु पाल को भी चोट आई है. उसका भी इलाज चल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।