उदित वाणी, कांड्रा: एसटीएफ की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में गो तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत के दिशा-निर्देशन में गठित एसटीएफ ने शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार तस्करों में टोकलो थाना क्षेत्र के लौजोड़ा गांव निवासी टोनी बोदरा (23 वर्ष), सोमाय बोदरा (35 वर्ष), जेनासाई निवासी राऊतु सामड (41 वर्ष) और मोटू पुर्ती (20 वर्ष) शामिल हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर भुरकुंडा जंगल के रास्ते बंगाल की ओर पशु ले जाने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने गुरुवार रात को कुंदूसाल चौक पर नाकाबंदी की और तस्करों का इंतजार किया.
तस्कर पुलिस को देख भागे
जैसे ही तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया और चार तस्करों को पकड़ लिया. कुछ अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्करों से गौवंशीय मवेशियों के कागजात मांगे गए, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया गया.
तस्करी के खिलाफ छापेमारी जारी
कुचाई पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 40/24, दिनांक 13.12.24 के तहत मामला दर्ज किया है. तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी जारी है. पुलिस ने तस्करी के रैकेट के अन्य सदस्य पकड़े जाने की उम्मीद जताई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।