जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 के महिंद्रा शोरूम से बोलेरो वाहन की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के कुछ ही दिनों बाद गालूडीह से चोरी की गई बोलेरो समेत दोनों को दबोच लिया गया.
कोडरमा और सिवान से जुड़े हैं आरोपी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक कोडरमा जिले के जयनगर थाना अंतर्गत गरचांच गांव निवासी सबा करीम है. दूसरा आरोपी बिहार के सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी गुड्डू कुमार महतो बताया गया है.
चाबी का छल: बोलेरो लेकर भाग निकला साथी
सबा करीम वाहनों से भरा कंटेनर लेकर शोरूम पहुंचा था. उसने सभी गाड़ियां उतरवाईं, लेकिन बोलेरो को उतारने के बाद उसकी चाबी अपने साथी गुड्डू को सौंप दी. गुड्डू गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.इसके बाद सबा करीम ने कर्मचारियों को भ्रमित करते हुए कहा कि उसने चाबी शोरूम स्टाफ के किसी व्यक्ति को दी थी, जो गाड़ी लेकर चला गया.
शोरूम प्रबंधन ने की शिकायत
घटना के बाद महिंद्रा शोरूम के मैनेजर संतोष गिरी ने एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की और आखिरकार गालूडीह से उन्हें पकड़ लिया.
दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने इसे योजनाबद्ध साजिश बताते हुए कहा कि वाहन चोर गिरोहों की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी और कड़ी की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।