उदित वाणी, आदित्यपुर: रविवार देर रात आदित्यपुर के पान दुकान चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सुनीता पासवान के साथ मारपीट की घटना हुई. आरोप है कि स्कूटी सवार युवक-युवती ने उनसे दुर्व्यवहार किया और हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं.
नशे में धुत युवती पर मारपीट का आरोप
घटना के बाद भाजपा नेत्री आदित्यपुर थाना पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, सुनीता पासवान बाइक से घर लौट रही थीं, तभी एक लापरवाही से चलाई जा रही स्कूटी उनकी गाड़ी से टकराने से बची. इस पर स्कूटी पर पीछे बैठे युवक-युवती उनसे बहस करने लगे. आरोप है कि स्कूटी चला रही युवती नशे में थी और उसने सुनीता पासवान पर हमला कर दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर थाना प्रभारी से मिला और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीतिका मुखी, भाजपा एससी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी संजीव रंजन, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान, गुरजीत सिंह, संतोष शाह, माला देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।