उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा के प्रधानटोला में पाइपलाइन खुदाई के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कृष्णा बास्के की मौत के बाद सोमवार को मामला तूल पकड़ गया. मुआवजे की मांग को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह और मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल एमजीएम अस्पताल पहुंचा.
यहां उन्होंने धालभूम एडीसी, बीडीओ और सीओ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता की. प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों को अविलंब उचित मुआवजा देने और घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग रखी. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और हादसे की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया.
वार्ता के दौरान मृतक परिवार को 6 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी.
मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश मुर्मू, महासचिव कानू मुर्मू, सरस्वती टुडू, जमुना हांसदा, रेणु कुदादा, धनमनी मार्डी, सुनील किस्कु, मायावती टुडू, सुम्मी केराई और पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एमजीएम अस्पताल परिसर में मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।